#sitapur #गुरुकुल के आचार्य ने बुरी तरीके से छात्र की की पिटाई

गुरुकुल में छात्र के साथ गुरुकुल के आचार्य ने बुरी तरीके से छात्र की की पिटाई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल वायरल वीडियो की पुष्टि कर सीओ सिटी राजकुमार साव ने की वहीं पर वीडियो वायरल होने के बाद जिले में मची अफरा तफरी पुलिस ने आचार्य को लिया हिरासत में पूछताछ पूछताछ जारी प्रबंधक की तहरीर पर गुरुकुल के आचार्य पर मुकदमा सुसंगत धाराओं में पुलिस ने दर्ज कर लिया
संस्कृत विद्यालय सिधौली से
सतीश आचार्य का वीडियो वायरल
जिसमे अपने छात्र को बुरी तरह पीटते हुए कुछ गलत शब्दों का भी प्रयोग कर रहे हैं,
सिधौली के मास्टरबाग से सीतारसोई होते हुए 2 किलोमीटर आगे गाँव छगान है,
वही है ये संस्कृत आवासीय किशोरी विद्यालय गुरुकुल