मानव अधिकार आयोग के भिंड जिला अध्यक्ष राजू सिकरवार को न्युक्त किया गया

राष्ट्रीय सामाजिक न्याय एवं मानव अधिकार आयोग की कार्यकारिणी में आज फिर बदल किया गया जिसमें डॉक्टर मनोज श्रीवास प्रदेश अध्यक्ष राजीव शुक्ला एडवोकेट प्रदेश सचिव परशुराम के द्वारा भिंड जिले के जिला अध्यक्ष दीपक कुशवाह की कार्य से ना खुश कार्य करणी ने आज निष्कासित कर निष्कासित कर नवीन जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की गई न्यू जिला अध्यक्षश्री राजू सिकरवार जी को नियुक्त किया गया राजू सिकरवार जी बड़े ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैंराजीव शुक्ला ने बताया कि अगर अपनी कोई बात को कही रखने की कोशिश करता है और रखने नही दिया जाता है तो उसके मानव अधिकार का हनन होता है ऐसा ना हो इस लिए मानव अधिकार आयोग लगातार मेहनत कर रहा है और आगे करता रहेगा