#indore #लोकायुक्त ने सरपंच को 80 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

0

इंदौर लोकायुक्त के दमदार डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल की टीम ने सिंहासा गांव के सरपंच नारायण सिंह को 80 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है । आवेदक सिंहासा गांव में बनी खदान में मछली पालन का काम करता है । सरपंच उसी एवज में उससे ढाई लाख रुपए साल की मांग कर रहा था । फरियादी के अनुसार अब तक वो एक लाख रुपए साल देता था इस बार सरपंच ने ढाई लाख रुपए साल मांगने लगा । आज 80 हजार रुपए देते सरपंच नारायण को लोकायुक्त ने पकड़ा है और इसे चंदननगर पुलिस के हवाले किया है ।

https://youtu.be/3NLY6xYvO68

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *