#agar #मप्र के परिवहन चेक पोस्टो पर अवैध वसूली का धंदा

देश, प्रदेश के ट्रांसपोर्टर चाहे कितने ही आंदोलन करे और उस पर मप्र सरकार के परिवहन मंत्री एवं कमिश्नर चाहे कितने ही ट्रांसपोर्टरों से वादे एवं दावे करे पर सत्यता यह कि पूरे देश मे अवैध वसूली के लिए बदनाम हो चुके मप्र के परिवहन चेक पोस्टो पर अवैध वसूली का धंदा रुकने का नाम नही ले रहा है ।
अब ताजा प्रकरण आगर मालवा जिले की परिवहन चेकपोस्टो का ही ले लीजिए । राजस्थान बार्डर से लगे हुए अस्थाई बडौद रोड चेक पोस्ट, डोंगरगांव चेकपोस्ट के साथ ही सोयत-जीरापुर रोड पर आगर मालवा जिले की 5 किमी सड़क पर ट्रक ड्रायवर खुले आम परिवहन विभाग पर दबंगता के साथ अवैध वसूली करने का आरोप लगा रहे है ।
अब बात बडौद रोड स्थित चेकपोस्ट की ही कि जाए तो इस चेक पोस्ट पर अधिकारियों की अवैध सहमति से काम करने वाले निजी लोग अवैध वसूली के लिए ट्रक ड्राइवरों को परेशान करते हुए कैमरे में कैद हुए है ।
यही नही इन निजी कर्मचारियो द्वारा अवैध वसूली भी इतनी दबंगता के साथ की जाती है कि ये पत्रकारों को डराने धमकाने और बदसलूकी करने से भी पीछे नही रहते है ।
इस चेक पोस्ट पर पिछले काफी समय से अवैध वसूली की शिकायत मिलने के बाद जब पत्रकार चेक पोस्ट पर पहुँचे तो आप भी देखिए कि किस तरह यहां काम करने वाले अधिकारियों के निजी कर्मचारी ट्रक ड्रायवरों को जबरजस्ती परेशान करते है और जब पत्रकार उनसे इस पर सवाल पूछते है तो फिर वो किस तरह पत्रकारों से भी बदतमीजी पर उतारू हो जाते है ।
व्हो-2 इस पूरे प्रकरण में ट्रक ड्राइवर भी बता रहे है कि उन्हें यहां हर बार आने पर अवैध रूप से 1000/- रु देना पड़ते है । आज पहली बार है जब हमसे यहां 1000/- रु. लेकर हमे रसीद दी गई है वरना सिर्फ 1 टोकन देकर 1000/- रु वसूल कर लिए जाते है और फिर वह टोकन भी वापस ले लिया जाता है । वहीं पत्रकारों की उपस्थिति और उनके केमरे चालू होने से जब ट्रक ड्राइवरो से इन निजी कर्मचारियों ने रुपये नही लिए तो ड्राइवर बता रहे कि काउंटर से बताया गया है कि “आज आप फ्री हो” । मतलब साफ है कि आज इनसे वसूली नही की गई है पर आगे से फिर आओगे तो वसूली की जाएगी । वहीं तीसरा ड्राइवर बता रहा है कि भरी तो भरी यहां खाली गाड़ियों से भी वसूली की जा रही है ।