सास के ग्यारहवें में आया शख्स नहाते समय मोतीसागर तालाब में डुबा

आगर मालवा- जिला मुख्यालय के मोतीसागर तालाब में नहाते समय करीब 45 वर्षीय शख्स की डूबने से मौत हो गई।
दरअसल छावनी के रहने वाले गोविंदराम मेठी की पत्नी का स्वर्गवास गत दिनों हो गया था, जिनके ग्यारहवें में उदयपुर राजस्थान से उनके दामाद मुकेश भी आए थे, मोतीसागर तालाब के हनुमान घाट पर ग्यारहवें का पूजन चल रहा था और परिवार के कुछ लोगों के साथ दामाद मुकेश भी तालाब में नहा रहे थे, इसी दौरान गहरे पानी मे वे डूब गए जब कुछ देर वो पानी से बाहर नही आए तो उनकी तलाश की गई, वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली थाने से पुलिस वहां पहुंच गई, काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब SDERF का दल वहां नही पहुंचा तो स्थानीय लोगो और नगरपालिका के सहयोग से मुकेश को बाहर निकाला गया, लोगो ने तालाब पर ही पम्पिंग कर उन्हें प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया, इसके बाद प्रायवेट एम्बुलेंस की मदद से शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, काफी देर प्रयास करने के बाद भी चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, मृतक मुकेश का जिला हॉस्पिटल आगर में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपा गया हैं।
जिले के सभी जलाशय लबालब भरे हैं लेकिन SDERF का दल मौजूद नही।
आगर मालवा जिले के लगभग सभी जलाशय लबालब भरे हुए हैं, मोतिसागर तालाब में सुबह शाम बड़ी संख्या में लोग नहाने के लिए जाते हैं, वहीं हनुमान घाट पर मुंडन सहित अन्य क्रियाकर्म भी होते रहते हैं ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए SDERF के दल को वहां मौजूद रहना चाहिए, लेकिन इस घटना के बाद SDERF की सजगता की पोल खुल गई, क्योंकि सूचना मिलने के काफी देर तक भी दल वहां नही पहुंचा और स्थानीय लोगों ने ही मशक्कत कर मुकेश को बाहर निकाला, अगर समेय रहते मदद मिल जाती तो शायद बचाया जा सकता था। जब SDERF की प्लाटून कमांडेंट वीना कौशल से मोबाइल पर बात कर देरी होने के कारण पूछने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा कॉल रिसीव नही किया गया।