#behraich #बहराइच मे दबंगो के हौंसले बुलंद

0

बहराइच ग्राम पंचायत छपरतला थाना फखरपुर का है जहा पर पीड़ित रामनिवास पाठक पुत्र रामबहोरी ने पुलिस पर पैसे लेकर फसाने का आरोप लगाए है पीड़ित एक सीधा साधा मजदूर गरीब व्यक्ति है वह मेहनत मजदूरी करके अपना तथा अपने परिवार का पेट पालता है पीड़ित रामनिवास मेहनत मजदूरी कर के अपने घर चार पाई पर बैठा था इतने मे विपक्षी विमल पाठक अपने 5/6 लोगो के साथ आये और पीड़ित भद्दी भद्दी गालिया देने लगे पीड़ित जब विरोध किया उसे जमीन पर पटक कर मारने लगे इतने मे पीड़ित की औरत और बेटी बचाने के लिए दौडी तो बेटी और पत्नी को भी मारने लगे जब जी भर गया तब विपक्षी अपने साथियो के साथ अपने घर वापस लौट गए पीड़ित एक सीधा साधा व्यक्ति था तो उसने पुलिस की मदद लेने के लिए थाना फखरपुर पहुंचा लेकिन विपक्षी राजनीतिक पहुंच और पैसे वाले होने कारण पीड़ित को थाने पर 4/5 बजे तक बैठाये रखा जब पीड़ित नही माना उसका एनसीआर दर्ज कर मेडिकल परिछण के लिए भे जब पीड़ित पति पत्नी अपना मेडिकल बीबी बेटी अकेला पा कर घर मे घुस कर मारा पीटा जब पीड़ित परिवार फिर थाना फखरपुर पहुंचा तब तक पुलिस ने विपक्षी से मिलकर पीड़ित परिवार पर उससे भी गंभीर धाराओ मुकदमा दर्ज करा दिया पीड़ित परिवार सदमे मे की ये कैसा न्याय है पीड़ित परिवार ने एससपी बहराइच न्याय की गुहार लगाई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *