राधा वल्लभ फार्मेसी कॉलेज इमामपुर खुटहन शाहगंज जौनपुर ने कैंप लगा कर स्वास्थ्य परीक्षण किया
हर वर्ष की भांति 2019 से लगातार अपने कार्य के प्रति निर्वहन करने वाला राधा वल्लभ फार्मेसी कॉलेज इमामपुर खुटहन शाहगंज जौनपुर ने इस वर्ष भी कैंप लगा करके लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें दिनांक 23 9 2022 को खुटहन पट्टी नरेंद्रपुर में कैंप लगाकर की आम जनमानस का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया दिनांक 24 9 2022 को गवर्नर मल्हनी बाजार में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इस कैंप में ग्रामीण जनता का अच्छा खासा उत्साह देखा गया
चाणक्य न्यूज़ इंडिया वाराणसी मंडल हेडअनिल तिवारी की रिपो