#pansemal #पति की लंबी उम्र की कामना के लिये रखा हरतालिका व्रत

पानसेमल व खेतिया नगर में पति की लंबी उम्र की कामना लिये महिलाओं द्वारा हर वर्ष किये जाने वाले हरतालिका व्रत पर्व को धूमधाम व परिपूर्ण पूजा अर्चना के साथ मनाया,दिनभर कुछ खाये पिये बिना ही शिव आराधना करने के लिए महिलाओं मंदिरो में जाकर भगवान से पति की लंबी उम्र के लिये कामना करती हैं और पूजन होने के बाद ही जल व अन्नग्रहण करती हैं,आज दोपहर से महिलाओं नगर के अनेक स्थानों पर सामुहिक रूप से हरतालिका व्रत का पूजन कर कथा सुनी गई,पंडित भटू कुलकर्णी द्वारा पूजन विधि सम्पन्न कराई गई।