#mp #पानसेमल में गणेश उत्सव की धूमधाम शुरू

पानसेमल क्षेत्र में गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं, हर वर्ष नगर में गणेश उत्सव की धूम रहती हैं,इस वर्ष भी लगभग 35 से 40 छोटे बड़े पांडालों में गणराज विराजमान होंगे,नगर में हर दिन कहि स्थाई झाँकी तो कही नाश्ते वाले गणेश जी विराजमान होंगे,आज मूर्ति स्थापना भी बड़ी धूमधाम से की जा रही हैं, नगर में मूर्ति विक्रेताओं से बड़ी संख्या में हर घर के लिये भक्तजन मूर्तियां लेने पहुँचे व क्षेत्र में बड़ी धूमधाम दिखाई दी। नगर में अलग अलग जगह पर लगभग 35 से 40 पंडाल हैं जहाँ आकर्षक साज सज्जा की जायेगी व भण्डारे लगाए जाएंगे , पूरे देश भर में जहाँ गणेश उत्सव की धूम शुरू हुई हैं वही पानसेमल खेतिया क्षेत्र में गणेश उत्सव अपना अलग वर्चस्व रखता हैं