#sitapur #खुशबू खातून से बनी राधा,मुस्लिम लड़की ने हिंन्दू लड़के के साथ रचाई शादी
सीतापुर जनपद के रामकोट थाना क्षेत्र के जुहरी गांव स्थित रामतला धाम पर मुस्लिम लड़की की हिंदू लड़के के साथ हिंदू रीति रिवाज से कराई गई शादी आपको बताते चले सन्तोष निवासी पथरी 1 वर्ष पहले पानीपत आटा फैक्ट्री में काम करने गया था वहीं पर खुशबू खातून निवासी पुुरनिया बिहार से प्रेम प्रसंग हो गया वहीं से आकर लड़की ने अपनी राजी मर्जी से हिंदू धर्म स्वीकार करते हुए लड़के के साथ अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे लगाकर शादी रचाई लड़का और लड़की दोनों बालिग बताए जा रहे हैं हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ जुहरी गांव से ट्रैक्टर, ट्राली ऑटो से बारात लेेकर रामकोट स्थित गंगासागर तीर्थ पहुंच कर वहां से वापस होकर पुनः जुहरी गांव जाकर रामतला धाम में हिंदू रीति रिवाज, सनातन धर्म के अनुसार मुस्लिम लड़की खुशबू खातून की शादी हिंदू लड़के संतोष राजवंशी से शादी कराई हिंदू लड़की का नाम खुशबू खातून से बदलकर राधा रखा गया इस मौके पर राज सिंह राजन पांडे नीरज पांडे, सोनू बाबा, सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे