#sitapur #नवदुर्गा सेवा संस्थान लखनऊ द्वारा की गई जन जागरूकता बैठक

सीतापुर लोकेशन
नवदुर्गा सेवा संस्थान लखनऊ द्वारा की गई जन जागरूकता बैठक
रिपोर्ट रतन प्रकाश तिवारी चाणक्य न्यूज़ इंडिया सीतापुर
आज दिनांक 2 सितंबर 2023 को ग्राम बिहट बीरम में नवदुर्गा सेवा संस्थान लखनऊ की तरफ से ब्लॉक बैठक कोऑर्डिनेटर हरे राम यादव व उनकी टीम की तरफ से सूरज शुक्ला के निवास स्थान प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता मृत्युंजय तिवारी के द्वारा की गई जिसमें राम सभा का मैप बनाकर बनाकर गांव की गलियां व मंदिर विद्यालय विद्यालय अन्य अन्य सरकारी भावनो को भी दर्शाया गया जो कि जल जीवनमिशन की तरफ से 2024 तक पानी देने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा ग्राम सभा भी बी हट में जो की आदत गांव है इस गांव में पांच मंदिर है जो की की पर्दा पुराने मंदिर है पर तियां विभाग सिलेक्शन विलेज टूरिज्म में चाइनीस हो चुका है इस बैठक में ग्राम सभा के के ही लोग उपस्थित होकर बैठक आ गई इस मौके पर विजय शुक्ला रामनारायण अवस्थी विशाल शुक्ला सूरज नीरज मिश्रा तुलसी शुक्ला रामबाबू शुक्ला नीरज राजवंशी शत्रुघ्न सिंह पंकज कुमार सिंह अक्षय अवस्थी रुचि गोदावरी राजेश्वरी रेशमा शीलू रानी आशीष कुमार तिवारी पुष्पेंद्र राजवंशी पंचायत सहायक दीपेश कुमार आदिकाफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे