माननीय पीएम वी सीएम ने लिया गौ रक्षा का संकल्प बिचौलियों ने ढाया गोवंशपर कर

सीतापुर लोकेशन
रिपोर्ट रतन प्रकाश तिवारी चाणक्य न्यूज़ इंडिया सीतापुर
माननीय पीएम वी सीएम ने लिया गौ रक्षा का संकल्प बिचौलियों ने ढाया गोवंशपर कर
पिसावा कप्साकलाजहां देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी व सुबे के मुखिया माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी ने गौ रक्षा का संकल्प लिया वहीं बिचौलियों ने गोवंश पर असहनीय कहर ढाया थाना पिसावा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कप्साकला मैं बने गौशाला में लगभग 7 से 8 गाय मरी हुई मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मृतक गाए लगभग तीन-चार दिन से मरी हुई पड़ी है चारा भुषा आदिकी समुचित व्यवस्था भी नहीं है प्रार्थना पत्र ट्वीट के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महोदय सीतापुर को प्राप्त जानकारी के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन प्रशासन से दिया गया है अब देखना है कि माननीय पीएम व सीयम के गौ रक्षा संकल्प में प्रशासन कितना सहयोग करता