पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड नंबर 4 में तांत्रिक मुकेश बाबा का कहर बदस्तूर जारी

सावधान सावधान सावधान ।।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर ,, वार्ड नंबर 4 में तांत्रिक मुकेश बाबा का कहर बदस्तूर जारी है , इस संदर्भ में जब चाणक्य न्यूज़ इंडिया के पत्रकार मुकेश तिवारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय , जनपद चंदौली , के विधायक श्री रमेश जायसवाल जी ,, से बात की तो उन्होंने बताया कि जो तांत्रिक मुकेश बाबा आपके वार्ड नंबर 4 में रहता है अभी तक हम लोग नहीं जानते हैं , जब पत्रकार ने पूछा की विधायक जी उसके पास एक फॉर्च्यूनर गाड़ी है जिसमें हूटर लगा हुआ है ,,भारतीय जनता पार्टी का ( लोगो कमल का फूल) लगा हुआ है ,, एवं उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी पूर्ण रूप से परिवहन विभाग द्वारा जो मानक निर्धारित किया गया है ,, उस मानकों के विपरीत ब्लैक शिसा लगाकर चलाया जा रहा है , जैसा कि आप लोग जानते हैं मुकेश तांत्रिक,, बाबा बिहार के निवासी हैं और प्रतिदिन इनका बिहार आना-जाना लगा रहता है ,,और मुगलसराय से शराब की तस्करी भी प्रतिदिन जोरों शोरों से होती है ,, ऐसे में क्या गारंटी है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी जिसमें मुकेश बाबा तान्त्रिक बैठे हुए हो , और उसी गाड़ी में हूटर भी लगा हुआ हो ,, साथ-साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी का शीशा काला हो तो ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर नौबतपुर पर कौन अधिकारी शक करेगा ,,, कि इस गाड़ी में कुछ अवैध वस्तु चाहे वह शराब हो चाहे वह किसी और अपराध में संलिप्त होने वाले सामान हो ,,,तस्कर हो रहे हैं ।।। पहले एडिशन में बाबा मुकेश तांत्रिक ने चाणक्य न्यूज़ इंडिया के पत्रकार एवं एक अन्य पत्रकार को भी जो की प्रिंट मीडिया से संबंध रखते हैं ,, उनको भी धमकी दिया ,, की अगर आप लोग मेरे खबरों को चलाएंगे तो हम लोग और हमारे भक्त जो की ,,, (बिहार ,आरा ,सिकंदरपुर , चैनपुर ,हटा , एवं पूर्वांचल के अन्य जिलों से ) से आते हैं , ( आप लोगों पर मुकदमा दर्ज कर देंगे की आप सभी पत्रकार लोग हमसे रंदारी पैसा मांगते हैं ) और उसने किया भी वही ।। पत्रकारों पर फर्जी आरोप लग रहा है कि पत्रकार हमसे ₹50000 रंगदारी मांग रहे हैं ,,मगर चाणक्य न्यूज़ इंडिया अपने दर्शकों को बता देना चाहता है कि ,,, चाणक्य न्यूज़ इंडिया के कोई भी पत्रकार सच दिखाने से ना डरते हैं ,, और ना कभी डरेंगे ।।।तांत्रिक मुकेश बाबा का सत्य ग्रामीणों द्वारा एवं क्षेत्रीय विधायक माननीय रमेश जायसवाल जी द्वारा एवं क्षेत्रीय कोतवाल के संज्ञान में भी है ,, परंतु अभी तक प्रशासन यह नहीं पता लगा पा रही है कि बाबा के पास जो फॉर्च्यूनर गाड़ी है वह गाड़ी में हूटर कैसे लगा है ,? काले शीशे क्यों लगे हुए हैं ?और भारतीय जनता पार्टी का लोगों कमल का फूल क्यों लगा हुआ है ? जबकि बाबा स्वयं को अपने आप को पत्रकार भी बताते हैं और किसी पत्रकार संगठन से भी जुड़े हुए बताते हैं । अगर बाबा पत्रकार हैं और पत्रकार संगठन से जुड़े हुए हैं तो पत्रकारिता छोड़कर बिहार से जहां से आए हैं वह भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और जीस जनपद में आकर तंत्र विद्या से लोगों को भयभीत करके पैसा कमाने का का अवैध कार्य कर रहे हैं वह जनपद भी नक्सल प्रभावित जनपद है तांत्रिक बाबा ऐसा क्यों कर रहा है यह एक यक्ष प्रश्न है ? जनपद चंदौली से डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे केंद्रीय मंत्री सांसद हैं ,,, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक माननीय श्री रमेश जायसवाल जी हैं ,, वार्ड नंबर 4 के सभासद वीरू चौहान वह भी भारतीय जनता पार्टी के सभासद हैं ,, जब इन सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी से बाबा मुकेश तांत्रिक के विषय में चाणक्य न्यूज़ इंडिया के पत्रकार ने पूछा कि क्या आप लोग मुकेश बाबा के विषय में कुछ बताने को तैयार हैं ? तो सभी जनप्रतिनिधि एक स्वर में बोले कि हम लोगों ने विचार विमर्श कर लिया है और उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी ।। बताते चले की मुकेश बाबा तांत्रिक की वजह से वार्ड नंबर चार , वार्ड नंबर 12 एवं वार्ड नंबर 14 के बड़े बुजुर्ग , महिलाएं , पुरुष , एवं विद्यालय आने जाने वाले बालीग एवं नाबालिक बच्चे ,बच्चियों में भय की स्थिति बनी हुई है ।।मुकेश बाबा तांत्रिक के दर्शनआर्तियों के विषय में बताते चले की , हजारों की संख्या में बिहार से प्रतिदिन उनके यहां जितने भी लोग आते हैं ,,वह वार्ड नंबर 4 के रिहायशी इलाकों में जाकर खुले में शौच करते हैं ।।।जिससे संक्रमण की स्थिति बनती जा रही है ,, और प्रशासन है कि मुकेश बाबा तांत्रिक की छानबीन करने से कतरा रही है ,, ऐसा क्यों हो रहा है ? यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है ? प्रशासन क्यों नहीं ढोंगी बाबा तांत्रिक मुकेश बाबा के ऊपर उचित कार्रवाई करती है यह सोचने वाली बात है ?? चाणक्य न्यूज़ इंडिया से स्पेशल कारेस्टोरेंट मुकेश तिवारी की खास रिपोर्ट ।।।।