पुलिस टीम पर हमला गड़ीमलहरा थाना छेत्र के गौर गांव की घटना

छतरपुर जिले के गड़ीमलहरा थाना छेत्र के गौर गांव में अपहरित युवक को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हुआ हमला ।
ईंट गुम्मा और पत्थरो से आरोपियों ने किया हमला,टीआई सहित तीन पुलिस कर्मी घायल,21 आरोपियों पर शासकीय कार्य मे बाधा डालने मारपीट और गाली गलौच करने का मामला दर्ज,5 आरोपियों पर अपहरण का मामला दर्ज,देर रात भारी पुलिस बल ने अपहरित युवक को पुलिस ने छुड़ाया,गड़ी मलहरा थाना इलाके के गौर गांव की घटना,एक आरोपी गिरफ्तार
गांव में भारी पुलिस बल मौजूद