अंधी हत्या का एसपी ने किया खुलासा, लवकुशनगर पुलिस की कार्यवाही

छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना छेत्र अंतर्गत हुए अंधे कत्ल का एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा । छतरपुर रेंज डीआईजी ललित शाक्यवार एसपी अमित सांघी निर्देशन में लवकुशनगर थाना प्रभारी संजय बेदिया और चौकी प्रभारी प्रथा दुबे ने किया 24 घंटे के अंदर अंधे हत्याकांड का खुलासा, भतीजा निकला चाचा का हत्यारा, जमीनी विवाद को लेकर भतीजी ने की थी चाचा की हत्या, इस सफलता पर एसपी अमित सांघी ने थाना प्रभारी संजय बेदिया और उप निरीक्षक प्रथा दुबे के कार्य की सराहना की,
एसपी अमित सांघी ने अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 30 जुलाई 2023 को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर रात्रि में लवकुशनगर थाना क्षेत्र के गांव ठहनगा निवासी हरिचरण अनुरागी की हत्या कर दी गई थी, इस मामले में लवकुशनगर थाना प्रभारी संजय बेदिया और चौकी प्रभारी प्रथा दुबे ने सक्रियता दिखाते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पुलिस ने बताया कि खेत की मेड़ को लेकर चाचा और भतीजे का विवाद चल रहा था हत्या के 1 दिन पूर्व भतीजे की पत्नी से भी हरिचरण अनुरागी का विवाद हुआ था जिससे गुस्साए आरोपी ने रात में चाचा की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है,