संघ व्दारा जावाज पुलिस आफिसर श्री राजाराम बास्क्लै को दी श्रद्धांजलि*

कन्नौद स्थानीय नगर में संघ के कार्यालय में मंगलवार रात्रि आठ बजे नेमावर के सहिद थानापृभारी स्व श्री राजाराम बास्क्लै को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संघ के प्रचारक,संघ से जुड़े कुछ लोग गिनती के सम्मिलित हुए। भा जा पा की ओर से छोटे मोटे कार्यकर्ता ही वहां पर दिखे इसके अलावा थानापृभारी श्री शिवमूरत यादव भी इस श्रृध्दांजली सभा में सम्मिलित हुए। उपस्थित बक्ताओ ने श्री राजाराम बास्क्लै को श्रृध्दांजली अर्पित करते हुए कहा कि अगर सुबिधा के साधन मौके पर होते तो जान बच सकती थी।कुछ न कुछ त्रुटी उनका काल बनकर आ गई और हमने एक बहादुर जावाज, निर्भीक,निडर जनसेवक हमेशा के लिए खो दिया।
