जल्द से जल्द मिले अतिथि शिक्षकों को 4 माह का वेतन का भुगतान-रामवीर तिवारी

पन्ना
जल्द से जल्द मिले अतिथि शिक्षकों को 4 माह का वेतन का भुगतान-रामवीर तिवारी
पन्ना पवई:-शासकीय विद्यालयों में शिक्षको की कमी को पूरा करने के लिए अतिथि शिक्षकों का अहम योगदान है इस महंगाई के दौर में अतिथि शिक्षकों का 4 माह से वेतन नही दिया गया है जिसको लेकर कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता रामवीर तिवारी ने भाजपा शिवराज सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा है कि अतिथि शिक्षकों को कम वेतनमान पर काम करवाते हैं और उसमें भी चार माह से अतिथियों का वेतन नही देना बेहद ही दुखद है
क्या उनके परिवार जनों को रोजमर्रा चीजो की आवश्यता नही होती क्यासरकार अतिथियों पर अत्याचार कर रही है श्री तिवारी ने मध्य प्रदेश सरकार की मुखिया से मांग की है कि मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों का चार माह का वेतनमान का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए !