PM आवास के लाभार्थियों को चाबी देकर कराया गया गृह प्रवेश, गरीबों के चेहरे पर लौटी रौनक

0

बीकापुर, अयोध्या।

बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के उमरनी पिपरी ग्राम पंचायत में स्थित पंचायत भवन पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को चाबी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी रसेश गुप्ता द्वारा प्रधानमंत्री आवास पूर्ण होने के बाद गुड़िया देवी पत्नी सुरेश कुमार को चाबी सौंपी गई। पर्यावरण की सुरक्षा और पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। खंड विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। बताया कि जरूरतमंदों को शौचालय आवास पेंशन सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंचायत भवन में पंचायत सहायक से संपर्क करके ऑनलाइन आवेदन किया जाना चाहिए। डाटा फीडिंग और जांच प्रक्रिया के बाद पात्रता के मानक में होने के बाद जन कल्याणकारी योजनाओं की सुविधा का लाभ दिलाया जाएगा। ग्राम पंचायत अधिकारी नसीम खान द्वारा प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों की सूची पढ़कर सुनाई गई। और उनके द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान दयाराम वर्मा ने किया। इस मौके पर रोजगार सेवक सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *