रामू की हत्या में पुलिस की भूमिका को लेकर ग्रामीणों ने उठाए सवाल।

इनायत नगर थाने के अहरौली सलोनी में मंदिर की यज्ञशाला में युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के मामले में डॉक्टरों के पैनल द्वारा युवक के शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बावजूद भी इनायत नगर पुलिस युवक की मौत का कारण बता पाने में पूरी तरह से कतरा रही है। हालांकि युवक के शव का अंतिम संस्कार परिजनों ने भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कर दिया। घटना के बाद अब गांव में शांतिपूर्ण माहौल के बीच तनाव घुला हुआ है। घटना के बाबत लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही ने एक हंसते खेलते परिवार में मातम फैला दिया।आसपास के गांव में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि प्रशासन ने युवक के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया है।
बताते चलें कि जमुआ गांव के युवक रामू उर्फ शिवम (28) का शव पड़ोसी गांव अहरौली सलोनी के रामबाग स्थित निर्माणाधीन मंदिर के पास यज्ञशाला के हवन कुंड में संदिग्ध अवस्था में गुरुवार को मिला था। युवक की मौत को ग्रामीणों ने हत्या करार दिया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। यहां तक कि घटना के एक दिन पहले पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए मृतक शिवम के भाई सत्यम को मौके पर छोड़ने पहुंचे इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक को उग्र ग्रामीणों ने दौड़ा लिया था। काफी जद्दोजहद और मान मनौव्वल के बाद ग्रामीण शांत हो सके थे। इनायत नगर पुलिस ने मामले में पीड़ित पिता योगेंद्र नाथ त्रिपाठी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बावजूद भी इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण बताने से पूरी तरह से कतरा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़ने का मौका नहीं मिल सका है। वहीं दूसरी ओर युवक की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने के चलते गांव में स्थानीय पुलिस प्रशासन के प्रति ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। युवक के परिजनों का कहना है कि शिवम की हत्या में इनायत नगर थाने की पुलिस की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध है। युवक के परिजनों ने बताया कि इनायत नगर पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है और न्याय मिलने की उम्मीद अब क्षीण होती नजर आ रही है। हालांकि इनायत नगर थाने की पुलिस गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं।