कांवरियों की सुरक्षा के लिए शेरनी दल ने थामा कमान

भागलपुर के सुल्तानगंज अजगैविनाथ धाम से प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में कांवरिया जल भरकर सुल्तानगंज से बाबा धाम जाते हैं। इनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने विशेष पहल कर रखी है । वहीं सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ अन्य पुलिस बल की भी तैनाती की गई है, लेकिन ,कांवरियों की सुरक्षा के लिए शेरनी दल की गस्ती भी लगातार देखी जा रही है। जहां शेरनी दल की महिला जवान सिपाही लगातार गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक लगातार जस्सी करते दिख रही हैं ताकी किसी तरह की परेशानी ना हो ।