विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का हुआ भव्य उद्घाटन, फिल्म जगत के मशहूर गायक कलाकार कैलाश खेर ने अपने गीतों से बांधा समा

0

बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज अजगैवीनाथधाम उत्तरवाहिनी गंगा तट में ऐतिहासिक श्रावणी मेला और कावड़ यात्रा की कल मंगलवार को विधिवत शुरुआत हो गई।

बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम सीढ़ी घाट पर मंगलवार को मेले का आधिकारिक रूप से उद्घाटन हुआ ।

इस उद्घाटन में बिहार के राजस्व भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता , कृषि विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत ने सामूहिक रूप से मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलन कर दो महीने तक चलने वाले श्रावणी मेले की विधिवत शुरुआत की।

वहीँ श्रावणी मेले के विधिवत उद्घाटन के बाद फिल्म जगत के म्यूजिक निर्देशक, कैलाशा बैंड से प्रचलित प्लेबैक सिंगर कैलाश खेर ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर कांवरियों व श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया।

गौरतलब हो कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम हर शाम होगी । इस मंच पर एक से बढ़कर एक कलाकारों द्वारा प्रत्येक दिन प्रस्तुति दी जाएगी।

कैलाश खेर के मंच पर आते ही उनके गानों के साथ लोग झूमने लगें। भीड़ इतनी हो गई कि, कैलाश खेर को खुद बोलना पड़ा माहौल को शांत करें, मैं आपके लिए ही इतनी दूर से चलकर बिहार के भागलपुर जिले के सुलतानगंज अजगैविनाथ धाम आया हूं । साथ ही उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज में महादेव का पास है जो भी यहां से जल भरकर बाबा वैद्यनाथ को जाते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।

चाणक्य न्यूज़ के लिए बिहार राज्य ब्यूरो अतीश दीपंकर की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *