जिस आदिवासी पर किया गया था पेशाब सीएम ने धोये उस पीड़ित के पैर

जिस आदिवासी पर किया गया था पेशाब सीएम ने धोये उस पीड़ित के पैर
सीधी – सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी से आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की इस दौरान सीएम ने पीड़ित के तिलक लगाकर स्वागत किया साथ ही सीएम ने पीड़ित के पैर भी धोये इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करती है शिवराज सिंह चौहान ने लिखा मन दुखी है दशमत जी आपका पीड़ा बांटने का यह प्रयास है आपसे माफी मांगता हूं, मेरे लिए जनता भगवान है |
