राम जी के देश में चोरों ने राम जी को भी नहीं छोड़ा राम मंदिर सुंदरेल से चोरी किए हजारों के आभूषण

0

चाणक्य न्यूज़ इंडिया गणेश जयसवाल कन्नौद देवास

राम जी के देश में चोरों ने राम जी को भी नहीं छोड़ा राम मंदिर सुंदरेल से चोरी किए हजारों के आभूषण

सुन्द्रेल/बिजवाड़ । कल सोमवार के दिन सुन्द्रेल के श्री राम मंदिर में दीन मे ही चोरी हो गई मंदिर के पुजारी संतोष पिता रमेशचंद्र बैरागी सुन्द्रेल के द्वारा आज कांटाफोड़ थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई फरियादी द्वारा रिपोर्ट में बताया गया कि कल दिनांक 3,07,2023 को सुबह 7:30 मंदिर में पूजा अर्चना करने गया था पूजा अर्चना कर 8:30 बजे घर को वापस आ गया उसके बाद 10:00 बजे करीबन भगवान को भोग लगाने मंदिर में गया था फिर मे 11:00 बजे मंदिर से बागली चला गया था मंदिर को मेरी माता जी सुमनबाई ने 12:00 बजे बंद किया उसके बाद करीबन 4:00 बजे मेरी माँ ने मंदिर खोला था शाम को मेरे काका जी ओमप्रकाश पिता भागीरथदास बैरागी पूजा करने मंदिर गए थे

उन्होंने देखा कि भगवान श्री राम, लक्ष्मण, और माता जानकी, के चांदी के तीन मुकुट, चाँदी के कान के कर्णफूल, एक मंगलसूत्र नहीं दिखे शाम 6:30 बजे करीब मे बागली आया तो उन्होंने मुझे बताया की भगवान के चांदी के तीन मुकुट, चाँदी के कान के कर्णफूल, मंगलसूत्र जिसकी किमत ₹40000 हजार रूपये के नहीं दिखे इस संबंध में मंगलवार को कांटाफोड़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है धारा 379 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है वही इस संबंध में बिजवाड़ चौकी अरविंद सिंह भदोरिया से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही हम घटनास्थल पर पहुंच गए थे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रहे हैं मामले की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *