सरदारपुर में चल रहा आप पार्टी का आमरण अनशन समाप्त

सरदारपुर में बस स्टैंड पर आप पार्टी के राकेश सोलंकी,गोरव केमेडिया विगत 26 जुन से सरदारपुर तहसील में स्वस्थ सुविधाओ को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे जिसके कारण उनके स्वस्थ में भी गिरावट होने लगी थी वहीं देर शाम नायाब तहसीलदार रवि शर्मा व C B M O कोशल अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशन पर बैठे कार्यकर्ताओं से चर्चा की जिससे जल्दी ही सुधार करने का आश्वासन दिया गया वहीं कैले खिलाकर अनशन समाप्त करवाया गया।इस दौरान आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा की जल्दी ही हमारी मांगे नहीं मांगी जाती है तो हम घेराव करेंगे ।इस दौरान सभी जिम्मेदार अधिकारी ने कहा की कल से ही आपको थोड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा ।इस दौरान नायाब तहसीलदार रवि शर्मा ने भी समझाईस दी।वही बड़ी संख्या में आप पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे
धार से,,, समंदर सिह राजपूत,की, रिपोर्ट