जंगल में बकरी चराने गये युवक पर गुलबाग ने किया हमला युवक गंभीर रूप से घायल

जंगल में बकरी चराने गये युवक पर गुलबाग ने किया हमला युवक गंभीर रूप से घायल। दमोह तेजगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिदरा ग्राम पंचायतके डेलनखेडा निवासी मंदू यादव पिता खूब्बी यादव उम्र 40वर्ष बकरी चराने जंगल गया हुआ था तभी अचानक से पीछे गुलबाग ने हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों की मदद से आटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा लाया गया जहां डां प्रसांत वासनानी द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जबलपुर रिफर कर दिया।