जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधी धर्मेन्द्र कटारे द्वारा घायल वृद्ध को पहुंचाया जिला चिकित्सालय

जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधी धर्मेन्द्र कटारे द्वारा घायल वृद्ध को पहुंचाया जिला चिकित्सालय।
दमोह -विगत रात्रि विवाह सम्मेलन में बटियागढ़ से दमोह जा रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधी धर्मेन्द्र कटारे जैसे ही दमोह के समीप मारा के पास पहुंचे तो वहां सड़क हादसे में खून से लथपथ घायल अवस्था में पड़े हुए वृद्ध व्यक्ति को अपने निजी वाहन से जिला चिकित्सालय पहुंचाकर उनका इलाज चालू कराया।
गंभीर अवस्था में घायल वृद्ध के मोबाइल की मदद से वृद्ध की पहचान मोहन पटेल निवासी बकायन के रुप में की गई। तुरंत ही ग्राम के सरपंच और उनके परिजनों को सूचना देकर अवगत कराया।