एटा जलेसर विद्युत विभाग ने छापामार कर चार चोरों को पकड़ा
विद्युत विभाग ने छापामार कार्रवाई कर तीन विद्युत चोरों को पकड़ा जलेसर प्रदेश सरकार के कड़े निर्देशों एवं स्थानीय स्तर पर मिली शिकायतों के निस्तारण के क्रम में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने विद्युत उपखंड अधिकारी हरिओम सोनी के नेतृत्व में नगर में की गई छापामार कार्रवाई में तीन विद्युत उपभोक्ताओं को चोरी करते पकड़ा तीनों विद्युत उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई विद्युत उपखंड अधिकारी हरिओम सोनी ने बताया कि स्थानीय स्तर से की गई शिकायतों के उपरांत विजिलेंस टीम को कार्रवाई के निर्देश मिले थे विजिलेंस टीम के द्वारा की गई छापामार कार्यवाही मोहनी बताया कि मौजूदा समय में नगर में विद्युत चोरी अत्यधिक मात्रा में हो रही है जैसे ही जानकारी मिलती है छापामार कार्यवाही प्रारंभ की जाती है उन्होंने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से आवान किया है कि वह मीटर घरों के अंदर के स्थान पर बाहर लगवा ले अन्यथा कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी