नील गाय से टकराकर नवयुवक की मौत

0

नील गाय से टकराकर नवयुवक की मौत
महोबा जनपद चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत महोबा चरखारी मार्ग के जार्डन गंज के पास महोबा से आ रहा बाइक सवार की नील गाय से टक्कर होने से युवक की मौत हो गई है
गौरतलब है कि ग्राम लुहारी निवासी राघवेन्द्र राजपूत पुत्र हरनारायन राजपूत उम्र लगभग 18 वर्ष महोबा से बाइक द्वारा अपने घर लुहारी जा रहा था तभी जार्डन गंज के पास अचानक बीच सड़क पर नील गाय आ गई नील गाय से टकराने से राघवेन्द्र सिंह गिर कर लहुलुहान हो गया राहगीरों द्वारा एम्बुलेंस से आनन फानन में घायल को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चरखारी पहुंचाया गया जहां डा० रोहित निरंजन घायल को देखते ही मृत घोषित कर दिया मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । बता दे कि मृतक घर का छोटा बालक था और वह म०प्र० के नौगॉव में नवोदय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहा था वह अपने पीछे एक बड़ा भाई एवं माता पिता को छोड़ गया है पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह महोबा भेज दिया है ।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *