भूमि स्वामी हक्को भूमि जिसने कृषक कृषि कार्य नहीं कर पा रहा है

दमोह हटा की विधानसभा के ग्राम कुंवरपुरा एवं मनकपुरा की शासकीय भूमि एवं भूमि स्वामी हक्को भूमि जिसने कृषक कृषि कार्य नहीं कर पा रहा है कृषि कार्य करने में पन्ना टाइगर रिजर्व मडियादो द्वारा हम गरीब कृषक को के कृषि उपकरण जब तक कर लिए जाते हैं एवं कृषि कार्य करने के एप्स में जबरन वसूली की जाती है हम ग्रामवासी परेशान हैं यह कि उक्त शासकीय संबंध में हम लोगों द्वारा लगभग 1 साल पूर्व आवेदन किया गया जिसमें राजपत्र मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रकाशित 2009 एवं 10 की प्रति संलग्न की थी जिसमें पन्ना टाइगर रिजर्व को जो ग्राम दिए हैं उन ग्रामों में मनकपुरा एवं कुंवरपुरा का नाम नहीं है अतः कुंवरपुरा एवं मनकपुरा ग्राम की भूमि पन्ना टाइगर को नहीं दी गई है इसके उपरांत जबरन पन्ना रिजर्व के द्वारा दोनों ग्रामों पर अपना अधिकार जबरन पन्ना टाइगर रिजर्व की भूमि बताते हैं एवं कृषकों को कृषि कार्य करने पर रोक लगाई जाती है एवं वसूली की जाती है यह की उक्त दोनों ग्राम राजस्व रिकॉर्ड में स्पष्ट है दोनों ग्राम राजस्व ग्राम है 1 ग्राम नहीं अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त स्थिति का शीघ्र निराकरण करे एवं आदिवासी कृषकों को न्याय दिलाने के लिए महोदय कलेक्टर जी को ज्ञापन सौपा
