बालाघाट आदिवासी महिला के साथ मारपीट एवं जातिगत रूप से किया गया अपमानित पुलिस अधीक्षक बालाघाट से प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग।

लांजी
रिपोर्टर —दिलीप जामरे
आदिवासी महिला के साथ मारपीट एवं जातिगत रूप से किया गया अपमानित पुलिस अधीक्षक बालाघाट से प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग।
बालाघाट जिले में लांजी तहसील वना चल ग्राम नेवरवाही थाना लांजी में दिनांक 23 /5/ 2023 को रात्रि 9:00 बजे योगेश पिता सखन निवासी देवल गांव के द्वारा मारपीट कर जाति सूचक अपमानित किया गया शिकायतकर्ता मीरा मडावी ने बताया कि मेरे द्वारा पुलिस थाना लांजी में शिकायत की गई किंतु योगेश के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तब मैं बालाघाट पुलिस अधीक्षक एवं अजाक्स थाना बालाघाट को लिखित शिकायत की गई है आगे देखना होगा योगेश के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है।