दमोह पुलिस ने वाहन चेकिंग करते हुए ट्रैक्टर ट्राली में रेडियम लगाए
कोतवाली पुलिस की नई पहल
दमोह:स्थानीय तीन गुल्ली चौराहे पर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग करते हुए ट्रैक्टर ट्राली में रेडियम लगाए और बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे परंतु इसके साथ ही नई पहल करते हुए वाहन चालकों को हेलमेट खरीदने या चालान भरने की सुविधा भी दी,जहां अधिकतर लोगों ने हेलमेट खरीदा जो पुलिस अपने साथ लाई थी।पुलिस टीम के साथ उपस्थित एस आई आलोक तिरपुड़े ने बताया कि लगातार देखने सुनने में आता है कि सड़क मार्ग पर हुई वाहन दुर्घटना में बिना हेलमेट पहने लोग सिर में चोट लगने के कारण ज्यादा चोटिल होते है हमें सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए। हमने यहां बिना हेलमेट पहने लोगों के चालान काटे है परंतु उन्हें सहूलियत भी दी कि आप हेलमेट खरीद कर पहन सकते है, जिसे काफी लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया। एक मां ने तो हेलमेट खरीद कर अपने बेटे को पहनाया और कहा कि यह सुरक्षा का मामला है यह अच्छी पहल है।