नारी सम्मान योजना का शुभारंभ

शाजापुर नारी सम्मान योजना का सुभारंभ
आज शाजापुर के
वार्ड क्रमांक 18 में गवली मोहल्ले
में आज कांग्रेस पार्टी के पार्षद श्री मति माया कैलाश गवली
पप्पू काका के एवम पार्षद प्रतिनिधि मनोज गवली
ने पार्टी के वरिष्ट नेता पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक भैया हुकुम सिंह कराड़ा के आदेशानुसार
आज वार्ड में माताओं बहनों के नारी सम्मान योजना का शुभारंभ फार्म भरकर किया
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि आशुतोष शर्मा
पूर्व पार्षद सनी दुबे
पूर्व पार्षद अकील वारसी
रितेश शर्मा
चरण जी साथ में सौरभ गवली लोकेश प्रवीण संतोष दीपक गणेश प्रेम मोनू कालू आत्माराम निलेश धर्मेंद्र
एवं वार्ड क्रमांक 18की पुरी टीम के साथ नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए गए
