सहारा शिक्षा समूह की छात्रा खुशबू परमार का सम्मान
सहारा शिक्षा समूह की छात्रा खुशबू परमार का सम्मान
प्रदेश प्रावीण्य सूची मे प्राप्त किया था आठवा स्थान
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल बोर्ड परीक्षा 10वी एवं 12वी मे प्रदेश प्रावीण्य सूची मे स्थान प्राप्त छात्र छात्राओ का सम्मान 30 मई 2023 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रवीद्र भवन भोपाल मे आयोजित “संवाद एवं सम्मान समारोह” मे किया गया जिसमे सहारा शिक्षा समूह के एसडी स्कोलर्स की छात्रा कुमारी खुशबू परमार पिता श्री राजेश परमार मध्यप्रदेश प्रावीण्य सूची मे आठवा स्थान को मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया इस अवसर पर छात्रा को सहारा शिक्षा समूह, कालापीपल एवं शिक्षक परिवार ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाए प्रेषित की