महिला के पेट से निकला पाँचकिलोग्राम का ट्यूमर ,मिशन अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन।

0

दमोह में एक महिला के पेट से 5 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया बताया जा रहा है महिला पिछले आठ वर्षों से पेट दर्दकि पीड़ा सेपरेशन थी जिसे दमोह के मिशन अस्पताल में डॉक्टरों ने सफलता पूर्वक निकाला है

जिले के ग्राम चिरई निवासी पचास वर्षीय ममता गौड़ बीते 8 वर्षो से पेट में ट्यूमर की वज़ह से परेशान थी मेहनत मजदूरी करने वाले कमल गौड़ पत्नी ममता गौड़ को लेकर काफी परेशान था महिला की पीड़ा दिन बा दिन बढ़ती गई यहाँ वहाँ दिखाया कहीं आराम नहीं मिला और आर्थिक स्तिथि भी ज्यादा अच्छी नहीं थी। इस तरह 8 वर्ष बीत गए और इस बीच पेट की तकलीफ़ ने एक बड़े ट्यूमर का रूप ले लिया जिसका ऑपरेशन समाज सेवी डॉ अजय लाल द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में उनके सहयोग से सम्पन्न हो सका। डॉक्टरों ने सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर महिला के पेट से 5 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला। दिन रात पीड़ा के दौर से गुजर रही महिला ने राहत की सांस ली। पति कमल गौंड समाज सेवी डॉ अजय लाल का आभार मानते हुए कहता है मेरी पत्नी जो आठ वर्षों से पेट की पीड़ा से परेशान थी उसे इस पीड़ा से छुटकारा मिल गया और मेरी पत्नी की जान बच गई

https://youtu.be/FLK2FNZ1fWY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *