...

दमोह बसपा द्वारा बहुजन राज अधिकार यात्रा का आगमन

0

बसपा द्वारा बहुजन राज अधिकार यात्रा का आगमन
दमोह/मध्य प्रदेश बहुजन समाज पार्टी द्वारा बहुजन राज अधिकार यात्रा के तहत आज दमोह में रथ का आगमन हुआ जो विभिन्न ग्रामों से होते हुए जबलपुर नाका कार्यक्रम में सामिल हुए जिसके आयोजक ऋषभ नायक थे एवं पथरिया फाटक स्थित शहर बसपा कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल के द्वारा नीला फीता काट कर किया गया और महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर बसपा शहर अध्यक्ष संदीप चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष का पुष्प माला से स्वागत किया प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक सिक्के के दो पहलू हैं जिनकी नजर गिद्धों जैसी दलित शोषित बिछड़ो की वोटों पर रहती है लेने के बाद उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया जाता है और खुद लग्जरी लाइफ जीते हैं इनसे सतर्क रहें आपका एक एक वोट राष्ट्रीय बहुजन समाज पार्टी में जुड़ता है इनकी किसी प्रकार की अफवाह में न आए पार्टी को मजबूत करे साथ में थे दमोह जिला प्रभारी अरविंद बौद्ध एडवोकेट, गोवर्धन राज जिला अध्यक्ष,आसाराम चौधरी, भगवानदास चौधरी, सुरेश छाबड़ा, जोगिंदर चौधरी, नीलेश अठया, लकी तंतुबाय, प्रेम लाल अहिरवार मनोज मंडेलिया सुरेंद्र चौधरी अतुल नायक देवेंद्र चौधरी राजकुमार अहिरवार राहुल राज सुरेंद्र चौधरी नीरज चौधरी, भूपेंद्र बाबू, मक्खन टेलर छोटू बौद्ध, करण राज, पंकज कसौटिया, चुन्नीलाल, राजीव गुरु, रजनेश महाजन,बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.