श्री श्री श्याम पद यात्रा सेवा समिति रजिस्टर तिजारा का भव्य चांदी का रथ बना फरुखनगर हरियाणा में आकर्षण केन्द्र

श्री श्री श्याम पद यात्रा सेवा समिति रजिस्टर तिजारा का भव्य चांदी का रथ बना फरुखनगर हरियाणा में आकर्षण केन्द्र इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बाबा श्याम के दर्शन किए व पदयात्रा का शुभ आरम्भ किया श्याम बाबा के दर्शन उमड़ा जनसैलाब श्री श्याम परिवार फरुखनगर द्वारा खाटू धाम के लिए पदयात्रा रवाना हुई इस अवसर पर समिति के संस्थापक कमल शर्मा माधो संरक्षक प्रधान रतन सैनी कैलाश सैनी चेतन शर्मा कैलाश शर्मा शिवलाल यादव कमल गुप्ता लाल सिंह सैनी बिल्लू पडित एवं अनेक फरुखनगर के श्याम भक्त मौजूद रहे कमल शर्मा ब्यूरो हेड चाणक्य न्यूज़ इंडिया अलवर