जोधपुर निःशुल्क नशा मुक्ति शिविर एवम् जागरूकता रैली का हुआ आयोजन
राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के अगदतंत्र विभाग द्वारा “विश्व तंबाकू निषेध जागरूकता
सप्ताह-2023″ मनाया जा रहा हैं, निःशुल्क नशा मुक्ति शिविर एवम् जागरूकता रैली का हुआ आयोजन –
रिपोर्टर , गंगा सिंह परिहार
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर (वैद्य ) प्रदीप कुमार प्रजापति के निर्देशन में स्नातकोत्तर अगद तंत्र विभाग द्वारा “विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023” के अवसर पर “तंबाकू निषेध जागरूक सप्ताह” का आयोजन 25 मई से 31 मई तक किया जा रहा है !जागरूकता शिविर की इस श्रेणी में आज दिनांक 26 मई को सांगरिया गांव में तंबाकू निषेध चिकित्सा शिविर , जागरूकता रैली एवं घर-घर जाकर लोगों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया ! कार्यक्रम प्रभारी डॉ रितु कपूर ने बताया कि नशा मुक्ति शिविर सांगरिया गांव के सरपंच तेजा राम चौधरी के सहयोग से ग्राम पंचायत भवन में लगाया गया जिसमें कुल 53 मरीजों को निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श सुविधा प्रदान की गई ! शिविर में अगदतंत्र विभाग द्वारा निर्मित की गई आयुर्धूमपान एवं आयुर्गंधा को सिगरेट एवं तंबाकू के विकल्प के रूप में रोगियों को निशुल्क किट बाँटे गए ! साथ ही विभाग के अध्येताओं द्वारा सांगरिया गाँव में तंबाकू निषेध जागरूकता रैली एवं घर-घर जाकर लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया है लोगों को तंबाकू निषेध पैम्पलेट देकर तंबाकू का सेवन ना करने की शपथ ग्रहण करवाई गई !तंबाकू निषेध जागरूकता शिविर डॉ रितु कपूर के निर्देशन में किया गया! डॉ प्रवीण कुमार एवं डॉ अनीता ने कार्यक्रम का संचालन किया ! अगद तंत्र विभाग के सभी अध्येताओं ने जागरूकता रैली में हिस्सा लिया!