प्रॉपर्टी डीलर ने लगाए धोखाधड़ी कर बदनाम करने के आरोप

फरयादी अंसुल मिश्रा ने बताया की मेने अपने रिश्तेदार को दिलाई थी जमीन पैसे लेने के बाद मुकर रहा मुस्लिम परिवार
छतरपुर// छतरपुर के रेलवे स्टेशन निवासी प्रापर्टी डीलर अंसुल मिश्रा ने एक मुस्लिम परिवार पर धोखाधड़ी कर बदनाम करने के आरोप लगाते हुए एसपी के यहां आवेदन देकर बताया कि मेरे रिश्तेदार बिजली विभाग में पदस्थ है तथा मेरे द्वारा उनकी पत्नी के नाम एक जमीन का क्रय कराया था । उक्त जमीन का बटवारा न होने के कारण मेरे द्वारा बटवारा कराकर जमीन खरीदने की बात करने पर इन्होंने अपने विश्वसनीय व्यक्ति श्री हासिम चौधरी के यहां बुलाकर एग्रीमेंट कर लेने की बात की तथा बटवारा के बाद रजिस्ट्री की बात पर सौदा तय कर बयाने के तोर पर 1200000 ( बारह लाख रूपये) हासिम चौधरी , कयामुद्दीन ,मनोज तिवारी, चतुरेष मिश्रा और अन्य लोगो के सामने सौदा कर मुस्लिम परिवार के चारो भाईयो ने रजिस्टर्ड बिक्रयपत्र के माध्यम से सौदा तय कर दिया । मेरे द्वारा 7 एकड़ जमीन का सौदा हुआ था क्योंकि इनका एक भाई का इलाज हॉस्पिटल में होने के कारण इन्होंने एग्रीमेंट के पूर्व से ही पैसा ले रहे थे उन्हीं की मृत्यु होने पर इनके द्वारा सिर्फ चार लोगो ने एग्रीमेंट किया जबकि पैसे पांच ने लिए । मेरे द्वारा अब रजिस्ट्री के लिए कहे जाने पर उलजलूल आरोप लगाकर बदनाम कर मुझे प्रताड़ित कर रहे है तथा अधिक पैसे की मांग कर रहे है मेरे रिश्तेदार को बदनाम कर मुझ पर नजायिज दबाव बनाकर बेईमानी करना चाहते है जबकि मेरे द्वारा पूर्व में 9 लाख एग्रीमेंट के पहले उन्हें दे दिए गए है जो कि सभी विक्रेताओं ने रजिस्टार महोदय के सामने स्वीकार कर और शेष राशि 3 लाख रजिस्टर महोदय के समकक्ष चैक द्वारा प्राप्त करना स्वीकार किया और वो पैसे न देने की झूटी शिकायते कर मुझे वा मेरे रिश्तेदार को बदनाम कर रहे है । इनके द्वारा पूर्व में भी हासिम चौधरी पर एक्स्ट्रा पैसा दिलाने के लिए दबाव बनाया गया और न देने पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है तथा मुझे धोका देकर बिबादित जमीन मुझे दी गई तथा अधिक पैसा का दवाब बनाया जा रहा हैफरियादी अंसुल मिश्रा द्वारा उक्त मामले में एसपी के यहां अपना आवेदन देकर मुस्लिम परिवार से अपनी बदनामी तथा अपने ऊपर हो रही धोका धडी को लेकर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की उन्होंने कहा की मुस्लिम परिवार के यूनिस खां पुत्र हुसैन खां निवासी ताज कालोनी,बल्लू पठन खां निवासी मस्तान शाह मार्ग,साबरा बेगम पिता हुसैन खा पत्नी हबीब खा निवासी नारायणबाग एवं छुट्टन उर्फ एहसान खा पुत्र हुसैन खां निवासी रानी तलैया मस्तान शाह से उक्त भूमि का रजिस्टर्ड एकरारनामा ई पंजीयन क्रमाक एमपी06432023ए11390338 दिनांक 23 जनवरी 2023 कोरजिस्टर्ड कराई थी । जिसमे इन्होंने सभी के सामने पैसे लेकर रजिस्टार के समक्ष येग्रीमेंट किया था । तथा अब इनकी नियत खराब हो चुकी है यह धोका कर पैसे हड़पना चाहते है और सामाजिक तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है उन्होंने शीघ्र एसपी से मिलकर कोट का दरवाजा खटखटाने की बात कही
चाणक्य न्यूज इंडिया से
ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम