नाम सार्थक कर रहे हैं महंगाई राहत कैंप जैसा नाम – वैसा काम, आहत को राहत उसी के गाँव

नाम सार्थक कर रहे हैं महंगाई राहत कैंप जैसा नाम – वैसा काम, आहत को राहत उसी के गाँव
संभाग हेड धीरेन्द्र भाटी
जोधपुर,शुक्रवार सरकार द्वारा जिस मंशा से महंगाई राहत शिविर संचालित किए जा रहे हैं वे अपनी उपलब्धियों के कारण न केवल अपना नाम बल्कि पूरी-पूरी उपादेयता भी अच्छी तरह सिद्ध कर रहे हैं। लाभान्वितों से लेकर आम ग्रामीणों तक सबका यही कहना है कि जैसा नाम-वैसा काम। ये शिविर सच्चे अर्थों में आम जनता को महंगाई से राहत देने वाले सिद्ध हो रहे हैं।
जोधपुर जिले के मथानिया गांव में आयोजित महंगाई राहत शिविर से लाभान्वित ग्रामीण खेमाराम कहते हैं कि महंगाई के मौजूदा दौर में बढ़ते जा रहे घर खर्च और परिवार की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने दूरदर्शिता रखते हुए कैंपों का आयोजन किया है, इसे आम जन में खूब पसन्द किया जा रहा है। लोग लम्बे समय से चाहते थे कि ऐसा कुछ हो जिससे कि आमजन के लिए जीवन निर्वाह में आने वाली मुश्किलें कम हों और आसानी से जीवनयापन होता रहे। सरकार ने लोगों के दिल को पढ़ा और अपनी ओर से पहल करते हुए राहत कैंपों को चला दिया।
जैसा नाम वैसा काम, यह कैंप सच में आमजन को दे रहे है महंगाई से राहत , यह कहना है जोधपुर के मथानिया गांव के खेमाराम का।
जब खेमाराम महंगाई राहत कैंप में आये तो यहाँ एक ही स्थान पर कुछ ही क्षणों में इन्हें राज्य सरकार की इंदिरा गांधी गैंस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना घरेलू, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ प्राप्त हो गया।
इस पर उन्होंने अपने दिली उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि वाकई ये कैंप अपना नाम और उपयोगिता दोनों सिद्ध करते हुए जन-जन को सम सामयिक दिक्कतों से मुक्ति दिलाने में जुटे हुए हैं।
उन्होंने शिविर प्रभारी प्रमोद सीरवी का आभार जताते हुए कहा कि जिस आत्मीयता और सम्मान के साथ उन्होंने उनकी बात सुनी और फिर एक- एक करके सभी योजनाओं से प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी दी, उससे हमें हमारे अधिकारों और सरकार द्वारा दी जानी वाली सुविधाओं की जानकारी मिली।
सरकारी योजनाओं के लाभों से गद्गद् खेमाराम कहते हैं कि राज्य सरकार द्वारा इस प्रकार के कैंप लगाना इसी बात को सिद्ध करता है कि सरकार हमारे जीवन की कठिनाइयों और समस्याओं से अच्छी तरह परिचित है और इनके यथोचित एवं ठोस समाधान के लिए भरसक प्रयास कर रही है। इस प्रकार कैंपों के माध्यम से हर जरूरतमन्द के जीवन में रोशनी का अहसास होगा।
