गरीबों को मिलने वाला डाका डाल दिया गया।

गरीबों को मिलने वाला डाका डाल दिया गया। भाजपा सरकार द्वारा दिया जा रहा है ना के बराबर है क्योंकि रोटी बनाने के लिए गेहूं की जो होती है वहीं गेहूं केवल 2 या 3 किलो दिया जा रहा है 2 या 3 किलो गेहूं में क्या तीन लोग का परिवार का पेट भर सकता है ऐसे में भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे । भरपेट भोजन कहां मिल रहा है राशन दुकानों में केवल चावल ही दिया जा रहा है चावल से रोटी नहीं बन सकती गरीब आदमी चावल खरीदेगा और उससे गेहूं का क्या हुआ । प्रधानमंत्री द्वारा दिया जाने वाला राशन चल रहा है पर उस में दिया जाने वाला नमक ₹5 में भेजा जा रहा है गरीब आदमी को ठगी का शिकार किया जा रहा है सागर ब्यूरो हेड सुशील द्विवेदी की रिपोर्ट
राजाखेड़ी अंतर्गत आने वाली राशन दुकान पर कुछ असामाजिक तत्व का जमावड़ा रहता है। जिनके खिलाफ बोलने पर उनके द्वारा अभद्र गालियां भी दी जाती हैं क्योंकि उन्हें कुछ फर्जी पत्रकार भी शामिल है इनके खिलाफ ना शासन कार्रवाई करता है और ना ही ऐसे में जनसंपर्क द्वारा जानकारी देना आवश्यक हो जाता है
