छतरपुर शहर में शराब माफिया द्वारा लूटा जा रहा है शहर की जनता को अबकारी अधिकारी और पुलिस प्रशासन मौन बना है!
छतरपुर
छतरपुर शहर में शराब माफिया द्वारा लूटा जा रहा है शहर की जनता को अबकारी अधिकारी और पुलिस प्रशासन मौन बना है!
छतरपुर शहर में शराब माफिया द्वारा मनमानी दर पर बेचि जा रही है शराब शासन द्वारा निर्धारित दरों से 30 और 40 रुपये बड़ा कर जनता को ठगा हैं 1 अप्रैल से लेकर अब तक जनता के करोड़ों रुपए लूट लिए मनमनी कीमत से शराब और नबालिगों को मदीरा देने के विषय में जब सोम कंपनी के मैनेजर दिनेश राय से बात की गई तो उन्हें कहा कि हमने महगे रेट पर ठेका लिया है इसलिये अपने तारिके से शराब बेचेगे!उनका सेल्समैन कह रहा है शिवराज सिंह चौहान से पूछो
लगतार ख़बरें चलने के बाद भी जिम्मेदर अधिकारी तो कोई करवाही करेंगे की नहीं पता नहीं
लेकिन जनता से अपील है कि इन माफियाओं से शरब लेते समय पक्का बिल लेना चाहिए जिससे यह जनता को और अधिक ना लूट सके और शासन की कर चोरी ना कर सके!
चाणक्य न्यूज इंडिया
ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम