गोहद कृषि भूमी की खडी फसल दंवगो से मिलकर काट ली
गोहद विधानसभा के छीमका.. पंचायत से मामला सामने आया है जहाँ पीडित ने वताया कि मेरे परिवार के लोगो ने धरेलू वंटवारे के आधार पर मिली कृषि भूमी की खडी फसल दंवगो से मिलकर काट ली है । पूर्व मे लगाऐ एस.डी.एम.का आदेश पीडित के पक्ष मे हुआ था जिस पर से अपील न्यायालय मे आरोपियों द्वारा लगाई गई थी जिसे न्यायालय ने निरस्त करते हुऐ पीडित के पक्ष मे ही आदेश किया था पुनःआरोपियो ने माननीय हाईकोर्ट मे अपील प्रस्तुत की जिसे निरस्त करके पुनः पीडित के पक्ष को मजवूत मानते हुऐ अपील निरस्त कर दी और न्यायालय के आदेशानुसार ग्राम चौकीदार को फसल की रखवाली की जिम्मेदारी सोंपी तथा फसल का मूल्य न्यायालय मे जमा कराने का आदेश दिया था इसके वावजूद भी दंवग लोगो से मिलकर आरोपियो ने न्यायालय के आदेश की खिल्लियां उडाते हुऐ फसल को काट लिया वही जब पीडित और चौकीदार फसल देखने गऐ तो गाली गलौच मारपीट करके भगा दिया है अब पीडित पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है लेकिन पुलिस राजनैतिक दवाव मे पीडित का सहयोग न करते हुऐ आरोपियो को ही सरंक्षण दिये हुऐ । १:-वाईट…….कैलाश शर्मा (पीडित ) २:- सोवरन (चौकीदार ) गोहद से पवन राजौरिया की रिपोर्ट