राया बजरंग वली की शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत

बजरंग वली की शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत
माता काली की आरती उतार कर की पूजि अर्चना
फोटो- राया में निकाली हनुमान जी की शोभायात्रा
रिपोर्टर इखलाक कुरैशी
राया। बृहस्पतिवार के दिन बजरंगबली की शोभायात्रा हर्ष उल्लास के साथ पूजा अर्चना कर धूमधाम से निकाली गई है। जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्ष बरसात कर स्वागत किया गया। वहीं माता काली की आरती उतारकर पूजा अर्चना की। और भोग प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
शोभा यात्रा हनुमान मढ़ी पर स्थित मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई। माता काली की आकर्षक झांकी शोभा यात्रा को चार चांद लगा रही थी। जगह जगह भक्तगणों ने पूजा अर्चना कर भोग प्रसाद वितरण किया। शोभायात्रा मांट रोड़, हाथरस रोड, कटरा बाजार, रेतिया बाजार होती हुई मंदिर पर संपन्न हुई। मंदिर पर छप्पन भोग के दर्शन और बंगला का आयोजन किया गया। शोभायात्रा के साथ प्रभु दयाल शर्मा, महेश अग्रवाल भूपेश अग्रवाल राकेश शर्मा, दवाई वाले , राम अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल ,आलोक अग्रवाल,अरविंद शर्मा, कृष्णकांत अग्रवाल,अमरनाथ अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, कृष्ण मुरारी,राकेश अग्रवाल , दिनेश सैनी , कन्हैया लाल झम्मन सैनी , कोमलसिंह आलोक अग्रवाल डॉ राजेश अग्रवाल कोमल चितोरिया , चन्द्रमोहन अग्रवाल संजीव अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, महेश चन्द्र, खैलन बिहारी,आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।