ब्रेकिंग न्यूज़/ पन्ना, पवई
बीते दिनों चाणक्य न्यूज इंडिया लाइव tv में प्रकाशित खबर का हुआअसर

ब्रेकिंग न्यूज़/ पन्ना, पवई
बीते दिनों चाणक्य न्यूज इंडिया लाइव tv में प्रकाशित खबर का हुआअसर
पन्ना जिले की तहसील एवं जनपद क्षेत्र पवई के राष्ट्रीय मेला ग्राम बनोली कुआंताल में सुरक्षा को देखते हुए सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनातचप्पे-चप्पे पर नजर* बनाए हुए है पुलिस
मेले में शराब पीकर घूमने बाले असामाजिक तत्वों पर आबकारी ऐक्ट के तहत होगी कार्यवाही : सौरभ रत्नाकर (S.D.O पवई)
बुंदेलखंड में प्रसिद्ध पन्ना जिले की पवई जनपद पंचायत अंतर्गत मां कंकाली कुआंताल (बनौली) में चैत्र नवरात्रि का मेला चल रहा है और सुबह से लेकर रात तक मेले में जिले ही नहीं दूसरे जिलों व दूर-दूर से लोग आ रहे हैं ,
और माता के दर्शन करते हुए अपने मित्रो परिवार के साथ मेला घूमते हैं , मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगभग एक सैकड़ा पुलिस बल मेला परिसर में तैनात किया गया है,पूरे मेले परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है,चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है,
एसडीओपी सौरभ रत्नाकर द्वारा लगातार मेले का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है ,
एसडीओपी सौरभ रत्नाकर के द्वारा रविवार को पुलिस बल के साथ मेले में फ्लैग मार्च निकाला गया था,मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एस.डी. ओ. सौरभ रत्नाकर ने कहा कि अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी उन्हें किसी तरीके से बख्शा नहीं जाएगा ,
यह मेला पवई क्षेत्र की पहचान हैं,इसे हम किसी भी प्रकार से धूमिल नहीं होने देंगे,
बीती रात जिले के पुलिस कप्तान धर्मराज मीणा ने मां कंकाली कुआंताल बनौली पहुंचकर माता के दर्शन किये व मेले का भ्रमण किया था,
तथा मेले में तैनात पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे!