राम नवमी के पावन पर्व पर गुनौर में भी निकली भगवान श्री राम की झांकी नगर के श्रद्धालुओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

गुनौर…नगर के सभी लोगो ने राम नवमी पर भगवान श्रीराम की विशाल शोभा यात्रा यात्रा में भारी जन सैलाब ने नगर के एक छोर से दूसरे छोर तक भ्रमण कर नगर के सौंदर्य में चार चांद लगा दिए विशाल शोभा यात्रा में नगरीय प्रशासन भी रहा तैनात अनुविभागीय अधिकारी गुनौर कुशल सिंह गौतम रहे मौजूद साथ ही पुलिस थाना से भी सभी की प्रमुख भूमिका रही शोभा यात्रा बड़े ही शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई।भगवान श्री राम के प्रेमियों ने इस शोभा यात्रा बड़े ही आध्यात्मिक तरीके से लुप्त उठाया।
पन्ना गुनौर
सह संपादक जितेंद्र पांडेय