तिजारा सैनी आदर्श सामूहिक विवाह समिति रजि तिजारा की ओर से प्रथम सामूहिक विवाह का ऐतिहासिक सम्मेलन आयोजित किया गया

0

इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाह पूर्व सांसद राजकुमार सैनी अध्यक्ष नत्थू राम सैनी प्रवक्ता ऐडवोकेट पुरशेत्तम सैनी उपाध्यक्ष राम निवास सैनी सचिव सुभाष चन्द सैनी उप सचिव इन्दर सिंह दहिया कोषाध्यक्ष फूलसिंह सैनी प्रचार मंत्री नवल किशोर सैनी प्रधान रतन सैनी पूर्व चैरयमेन कमलेश सैनी पूर्व चैयरमेन उर्मिला रामेश्वर सैनी पूर्व प्रधान ओम पहलवान पार्षद मनोज सैनी मुकेश सैनी केवल सैनी कैलाश सैनी पुष्कर सैमी पृथ्वी पेन्टर एवं हजारो की संख्या मे सैनी समाज के लोग पधारे सभी अतिथियो ने वर वधु को आशीर्वाद दिया तिजारा सैनी समाज के प्रधान कृष्ण सैनी ने सभी अतिथियो का स्वगत किया विवाह स्थल को भारत टैट हाऊस तिजारा द्वारा सजाया गया व सैनी माध्यमिक विधालय के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया मंच संचालन उग्रसैन सैनी ने किया
कमल शर्मा ब्योरो हैड चाणक्य न्यूज इंडिया अलवर

https://youtu.be/2ATmybZWztU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *