कालापानी ग्राम में अहिरवार समाज के दबंग ने सनातनी झंडो का किया विरोध
सनातनी झंडों का विरोध करते वीडियो हुआ वायरल , हो सकती है एफआईआर
छतरपुर शहर के ओरछा थाना छेत्र के कालापानी ग्राम में सनातन धर्म का विरोध देखने को मिला । जहां सारा छतरपुर जिला रामनवमी की तैयारिया कर रहा है वहीं आज कालापानी गांव मे कुछ बच्चे रामनवमी की तैयारी कर रहे थे और ग्राम के विधुत पोल पर और प्रमुख जगह झंडे लगा रखे थे उनको निकलाकर फिकवाने मामला सामने आया है इसके बाद पता करने पर कालापानी निवासी नानूराम अहिरवार ने बच्चो को गाली गलोच की और जो बच्चों द्वारा झंडे लगाए गए थे उन्हे निकलवाकर नाली में फिकवा दिया वायरल वीडियो में नानूराम नामक व्यक्ति कहता दिख रहा कि मेरी बगैर मर्जी से झंडे नही लग सकते ना यहां लगेगे झंडे लगने से बच्चे बिगड़ेंगे क्या यह सही है कि एक हिंदू ही सनातन का विरोध करे कही इस प्रकार की घटनाए कही एक झगड़े की वजह ना बन जाए ग्रामीणों द्वारा उक्त मामले की शिकायत करने की बात कही तथा ब्राम्हण नेता विनोद मिश्रा ने सबको एकत्रत होकर एफआईआर कराने की बात कही
चाणक्य न्यूज इंडिया से
विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा