पवई जनपद सुनवानी पंचायत मेंरामनवमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से निकाली जाती है शोभा यात्रा….
देश प्रदेश एवं गांव में भी मनाया जाता है रामनवमी का त्योहार सुनवानी ग्राम पंचायत के लोग बड़े ही धूमधाम से शोभायात्रा निकालते हैं मुस्लिम समाज स्वागत में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देते हैं जगह-जगह करते हैं स्वागत. रैली बहुत भव्य थी चारों तरफ श्रीराम के नारे गूंजने लगे रंग और गुलाल उड़ने लगे सुनवानी पंचायत में जनप्रतिनिधि भी आए जिसमें क्षेत्र के विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पराज सिंह जनपद अध्यक्ष जनपद सदस्य नीरज द्विवेदी एवं जिला संयोजक सोनू पाठक जिला पंचायत सदस्य संध्या लोधी पति ध्रुव लोधी मौजुद रहे
बाइट=विधायक प्रहलाद लोधी
बाइट=नीरज द्विवेदी जनपद सदस्य
बाइट=मोहिनी मिश्रा जनपद अध्यक्ष
पन्ना से संतराम पटेल की रिपोर्ट