भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में

0

दमोह आज भगवान् महावीर जयंती समारोह पत्रिका विमोचन करते हुए दिगंबर जैन पंचायत दमोह के मंत्री आलोक पलंदी ने बतलाया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस बर्ष भगवान महावीर जन्मोत्सव को धूम धाम से मनाने के लिए गठित आयोजन समिति ने अपना साप्ताहिक कार्यक्रम की कार्यक्रम पत्रिका का आज महोत्सव कार्यालय में विमोचन किया है इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक राम जैन ने बताया कि भगवान महावीर जन्मोत्सव के कार्यक्रम 1अप्रेल से प्रारंभ होकर सात दिनों तक चलेंगे
जिसमें मुख्य रुप से 1अप्रेल को बाहन रैली 3अप्रेल को श्री जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी
आयोजन समिति के संगठन मंत्री अमरदीप जैन लालू ऐवं सोरभ लहरी ने बतलाया कि आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए सभी मंदिर की कमेटी के साथ ही महिला परिषद्, महिला महासमिति की सभी इकाइयों के साथ संपूर्ण जैन मिलन परिवार ऐवं सभी मंदिरों से संबंधित महिला मंडल ऐवं बालिका मंडल पूर्ण मनोयोग से लगे है
वहीं प्रदीप शास्त्री ऐवं जितेंद्र जैन ने बतलाया कि ऐक अनुभव प्रयोग पाठशाला के बच्चों के साथ कर रहे हैं जो विशेष आकर्षण का केंद्र होगा बाहन रैली के प्रभारी लकी गंगरा, जित्तू मलैया अमन जैन सहित सभी युवा साथी जोर सोर से बाहन रैली की तैयारी में लगे हुए हैं निश्चित ही इस बार का आयोजन ऐक सकारात्मक सोच ऐवं पहल को प्रदर्शित करेगा जिसमे समिति के महामंत्री अंकुश जैन, सौरभ सिंघई, आशीष गांगरा, पीयूष, गोलडी जैन, विशेष पालन्दी, शशांक पालन्दी की उपस्थिति ही।

https://youtu.be/GjYL5Y3r9Kc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed