सिविल लाइन थाना पुलिस ने किया गांजा तस्कर को गिरफ्तार
सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू की गांजा तस्करों पर ताबड़ तोड़ कार्यवाही
छतरपुर// छतरपुर जिले के नवनियुक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक ललित शाक्यवार और एसपी अमित सांघी जी के निर्देशन में सिविल लाइन थाना के निरीक्षक कमलेश साहू द्वारा अवैध गांजा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी हल्के यादव पिता दौलत यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम रोरा थाना सटई के कब्जे से 1 किलो 930 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 256 / 23 धारा 8/20 ndps act.पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया एवं आरोपी संतोष पटेल उर्फ संतू पटेल निवासी मोराहा छतरपुर के कब्जे से 690 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जप्त किया गया तथा इसी क्रम में आरोपी पवन रैकवार पिता रामप्रकाश रैकवार निवासी गोरगांव से 800 ग्राम गांजा जप्त किया सिविल लाइन थाना प्रभारी द्वारा अवेध गांजा तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाकर सक्त कार्यवाही की जा रही है इस कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश साहू उप निरीक्षक अंजना त्रिवेदी उपनिरीक्षक डीएस जोनवाल सावनी सुशीला जादौन राजीव मिश्रा आर राकेश और अजय प्रताप शिवप्रताप और जितेंद्र करण यादव और चंद्रशेखर और राज किशोर साहू की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।
चाणक्य न्यूज इंडिया से मुकेश गौतम
ब्यूरो प्रमुख छतरपुर एमपी